
मनोज सैनी
हरिद्वार। एलोपैथिक दवाइयों को लेकर रामदेव हमेशा से विवादों के घेरे में रहे हैं। 2021 में रामदेव ने एक बयान में कहा था कि एलोपैथिक दवाएं खाने से लाखों लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने एलोपैथी को ‘स्टुपिड और दिवालिया साइंस’ भी कहा था। इसके कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, वातावरण में भरपूर ऑक्सीजन है लेकिन लोग बेवजह सिलेंडर ढूंढ रहे हैं।
आज एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस पर धवजारोहण के रामदेव ने एलोपैथी दवाइयों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने दावा किया कि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खाकर करोड़ लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने दुनिया भर में अपना राज्य स्थापित करने के लिए करोड़ों लोगों का कत्ल किया। इस्लाम के नाम पर भी कई लोगों की जानें ली गई। देश में अब भी जहरीली सिंथेटिक दवाइयां खाकर करोड़ों लोग मर रहे हैं। इसलिए चिकित्सा की स्वाधीनता के आंदोलन को आगे बढ़ना होगा।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।