
मनोज सैनी
हरिद्वार। रानी अवंती बाई लोधी समाज राजपूत महासभा हरिद्वार की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन सामुदायिक केन्द्र भेल सेक्टर एक रानीपुर हरिद्वार में किया गया। जिसमें सभी सजातीय बंधु सपरिवार उपस्थित हुए। होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाया एवं गानों पर डांस किया वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष नन्हें लोधी जी, महामंत्री विवेक लोधी जी, कोषाध्यक्ष कमल लोधी, धर्मेंद्र लोधी,गिरिराज लोधी, महेंद्र लोधी, नरेंद्र लोधी, गंगाधर लोधी, रामबाबू लोधी, प्रताप लोधी,परमेश्वर लोधी, तीर्थ लोधी, जय प्रकाश लोधी, के पी लोधी, जितेंद्र लोधी, अमर सिंह लोधी, शिवा लोधी एवं काफी संख्या में लोधी समाज के सजातीय बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।