Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान व तीर्थ पुरोहित समाज ने कराया 5 गरीब निर्धन कन्याओं का विवाह।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री पंचायती धडा फिराहेडियान जालेश्वर समिति एवं तीर्थ पुरोहित समाज के संयुक्त तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए शनिवार को श्री रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में पांच गरीब निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। मांगलिक विवाह का कार्य विद्वान पंडित आचार्य वासुदेव मिश्र के द्वारा कराया गया।

वहीं इससे पूर्व बैंड बाजो के साथ आई बारात का स्वागत तीर्थ पुरोहितों के द्वारा धूमधाम के साथ किया गया। विवाह संपन्न होने के बाद सभी वर वधू जोड़ों को यथा शक्ति वस्त्र, बर्तन, आभूषण, डबल बेड, अलमारी एवं अन्य गृह उपयोगी सामान भेंट कर उनका सम्मान किया गया एवं उनके सफल वैवाहिक जीवन की श्री रघुनाथ जी से मंगल शुभ कामना की गई। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी पहुंचकर सभी नव वैवाहिक जोड़ों को अपनी ओर से मंगल शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में धडा पंचायत के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक महेश तुमबडिया विजय प्रधान डॉ शिवकुमार भगत सुधीश श्रोत्रिय उमेश कौशिक प्रदीप निगारे सौरभ सिखौला दीपक बागडोलिये अवनीश भगत संदीप भगत अंकुर पालीवाल सागर कौशिक बृजमोहन भगत मोनू चाकलान अवधेश लिबा रेडी रविंद्र कुएपवाले श्रेया वशिष्ठ अर्चित शिवम कृष्णा समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा सुधीर शर्मा गौरव चक्रपाणि आदि का योगदान रहा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!