मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने अवगत कराया है कि ग्राम गदरजुड्डा में देशराज कर्णवाल, (राज्य मंत्री) उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, उत्तराखण्ड सरकार/पूर्व विधायक के भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित सरकार गरीब के द्वार, सरकार किसान के द्वार, बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण शिविर में श्रीमती शारदा पर असत्य जानकारी देने एवं भ्रष्टाचार के आरोप से संबंधित राज्य मंत्री द्वारा शिकायती पत्र दिया गया। श्रीमती शारदा पर लगाये गये उक्त आरोप गंभीर प्रकृति के है जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है।
उन्होंने उक्त आरोप के संबंध में श्रीमती शारदा, उपनिरीक्षक, क्षेत्र थीथकी कवादपुर तहसील रूड़की को तत्काल प्रभाव से निलम्बित के आदेश निर्गत करते हुए उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग तहसील रुड़की के सम्बद्ध किया गया है तथा लेखपाल क्षेत्र थीथकी कवादपुर के कार्यभार का निर्वहन अग्रिम आदेश तक अतुलदेव, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र लिब्बरहेड़ी तहसील रुड़की द्वारा किया जायेगा।

More Stories
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव: अध्यक्ष जसमहेंद्र मोंटू व सचिव विपिन द्विवेदी विजयी घोषित।
हरिद्वार बस अड्डा एवंड़ रेलव स्टेशन के बाहर खडे कर जाम लगाने वाले बिक्रम/टैम्पो चालको के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान।
बीएचईएल ने डिस्पैच की 50वीं एसआरजीएम नेवल गन। नेवल गन देश की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभाएगी: रंजन कुमार।