
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नं – 22, आर्य नगर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती दीपिका गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिपाल शर्मा की अध्यक्षता और महेंद्र गुप्ता के संचालन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने वार्ड की जनता से अपील की कि वे हरिद्वार के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप को बचाए रखने, नशा और अपराधमुक्त हरिद्वार को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की वार्ड प्रत्याशी श्रीमती दीपिका गुप्ता और महापौर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश देवी को अपना वोट, समर्थन और आशीर्वाद दें, ताकि क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी, पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस विमला पांडेय, महिला नेत्री नीतू बिष्ट, वार्ड – 21 की प्रत्याशी कमलेश भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, वरुण बालियान, वीरेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, रोहित सहगल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, चन्द्र पाल रघुवंशी, पूर्व सभासद कमलेश शर्मा, तेजस्वी गुप्ता, बच्चन लाल शाह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल प्रधान सहित सैकड़ों महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।