Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निर्वाचन अधिकारी ने किए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित। किसी को आइसक्रीम कप, किसी को लेटर बॉक्स, किसी को मिली अलमारी।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज लोक सभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज भाजपा को कमल, कांग्रेस को हाथ का पंजा और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये।

जबकि बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!