मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज लोक सभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज भाजपा को कमल, कांग्रेस को हाथ का पंजा और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये।
जबकि बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुकांत गिरी ने इस वार्ड से की पार्षद पद के लिए दावेदारी।
पार्षद के दावेदारों और समर्थकों के साथ शालिनी सैनी ने की कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी।
पार्षद के दावेदारों और समर्थकों के साथ शालिनी सैनी ने की कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी।