
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम के अधिशासी अभियंता आनंद सिंह मिश्रवान ने बताया की आगमी मानसून को देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है और 32 बड़े नालों की सफाई आगामी एक दो दिनों में प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।
नगर निगम के बहुप्रतीक्षित भवन के निर्माण के बारे में मिश्रवान जी ने बताया की 1 वर्ष में निगम का नया तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो जायेगा, जिसमें 300 लोगों के लिए एक मीटिंग हॉल, महापौर और मुख्य नगर आयुक्त का कार्यालय भी होगा। इसी के साथ साथ सभी पटल के लिए अलग अलग कार्यालय होंगे।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।