मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर योजना के लिए सर्वे पत्र बाहर आ गया है, जिसके चलते एक बार फिर हरिद्वार के व्यापारियों में भय का वातावरण बन गया है और हरिद्वार की राजनीति गरमा गई है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी 21 जून के अनुमति पत्र में श्री सुमीत गुप्ता टीम लीडर मास्टर प्लेनर, डिटेल्ड डिजाईन एण्ड कन्सल्टेन्ट के पत्र संख्याः LASA/73915/हरिद्वार दिनांक 21.06.2024 के अंन्तर्गत हरिद्वार कारिडोर परियोजना निर्माण हेतु ड्रोन एवं टोटल स्टेशन मशीन द्वारा टोपोग्राफिकल एवं ग्राउण्ड पेनिट्रेशन रडार सर्वे किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
पत्र के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुए कहा है कि नगर विधायक जवाब दें कि जब कॉरिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में शिफ्ट कर दी गई है तो बाजारों की नपाई का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा की आज तहसीलदार की मध्यस्थता में सर्वे टीम द्वारा सर्वे अनुमति पत्र दिखाया गया लेकिन मौके से आज भी सर्वे टीम को वापिस भेज दिया गया और टीम से कहा गया कि नपाई से पहले सर्वे टीम लीडर अपना पर्जेंटेशन दे। अनुमति पत्र के बाहर आते ही स्पष्ट हो गया है कि नगर विधायक और भाजपाई नेता हरिद्वार के व्यापारियों के साथ कॉरिडोर योजना को लेकर भ्रमित कर रहे हैं। फोन पर टीम लीडर सुनीत गुप्ता ने बताया कि उनकी एजेंसी हरिद्वार में कॉरिडोर योजना को लेकर सर्वे कर रही है।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।