
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त श्री श्याम सुंदर जी ने अवगत कराया है कि निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी गृहकरदाताओं जिन्होंने अपना गृह कर अभी तक जमा नहीं कराया है उन सभी के गृह कर जमा करने हेतु माह मार्च-2024 में सार्वजनिक अवकाशों में जैसे (द्वितीय शनिवार, रविवार आदि) में भी कार्यालय नगर निगम का कर अनुभाग खुला रहेगा। इसलिए सभी करदाता जो अभी तक नगर निगम में अपना गृहकर नगर निगम में जमा नहीं कर पाये है वह सभी उक्त अवकाश दिवसों में भी नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना गृहकर जमा करा सकते हैं।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।