
मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा नेता और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हरिद्वार सुनील अग्रवाल “गुड्डू” के खिलाफ कनखल निवासी साप्ताहिक समाचार पत्र व पोर्टल के स्वामी अनिल बिष्ट द्वारा कनखल थाने में एक तहरीर देते हुए मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपनी जान माल का खतरा बताया है। 4 पन्नों की तहरीर में पत्रकार अनिल बिष्ट ने भाजपा नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही बताया गया कि 24 अगस्त की रात को उनके साथ भाजपा नेता और बिल्डर सुनील अग्रवाल गुड्डू, यश अग्रवाल, भाजपा नेता अमित गौतम, अभिषेक जैन, रोहित तुमबाड़िया और अभय शर्मा पर मारपीट की है। मामले में जब आरोपी आरोपी भाजपा नेता सुनील अग्रवाल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा की मामले में निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ में उन्होंने कहा की यदि आरोप झूठे निकले तो पत्रकार के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
मामले की जांच कर रहे कनखल पुलिस कर्मी सतेंद्र भंडारी से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया की मामले की जांच चल रही है और पत्रकार को फोन करके बुलवाया गया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।