मनोज सैनी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आचार संहिता प्रदेश में भी प्रभावी हो गई है। भारत चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2024 को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 20 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 27 मार्च को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 30 मार्च तक नाम वापसी के बाद 19 अप्रैल को मतदान संसदीय सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। जिसके बाद 4 जून को मतगणना कार्य किया जाएगा। दिव्यांग और 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं को स्वयं सेवकों के माध्यम से बूथ तक लाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। मतदाताओं को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 12 विभिन्न दस्तावेजों को वैधता प्रदान की गई है। जिनके माध्यम से मतदाता बूथ पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।