मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध होम्योपैथी के डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने वाले आरोपियों ने डॉक्टर से साढ़े तीन लाख की रंगदारी मांगी थी और पैसे न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी दी थी।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पर प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ जितेंद्र चंदेला के पुत्र डॉ भावेस प्रताप चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गई।सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 441/25 धारा 308(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर पुलिस द्वारा नामजद आरोपी आजाद गुज्जर की सुरागरसी, पतारसी कर तलाश की गई। काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.11.2025 की रात्रि को सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष, सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK08AG0783 सहित दबोचा गया।
मौक़े पर आरोपी आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। दिनांक 31.10.2025 की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी।
दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे ताकि आपस में बांट सकें, परंतु जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए निकल पड़े थे।हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
भाजपा नेता के भाई द्वारा नींबू घेर में किया जा रहा अवैध निर्माण सील, सील तोड़कर निर्माण कार्य जारी रखने पर मुकदमा भी हुआ दर्ज।
पत्नी पर आग लगाकर हत्या करने के प्रयास में आरोपी पति गिरफ्तार।
मंत्री धन सिंह रावत के आदेश पर शासन ने दिए प्राथमिक शिक्षकों के 2100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश।