
डॉ रमेश खन्ना
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के चुनावों के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। यह संकल्प पत्र जगह जगह पेटीयाँ रखकर लोगों के सुझाव माँगकर उसके आधार पर जारी करने की बात की जा रही है। अच्छी बात है हम इसका स्वागत करते है, परन्तु आश्चर्य इस संकल्प पत्र में शहर में तेजी से छाये दो मुद्दों को कोई स्थान नही दिया गया है। मेडीकल कालेज को एक निजी संस्थान को पी० पी० मोड पर दिये जाने का कोई जिक्र नहीं है। वही सरकार की ओर से 38 करोड की लागता से जिले के सबसे बड़े मदर एड चाईल्ड हास्पिटल की बिल्डिंग एक साल पहले बनाकर खड़ी कर दी गयी। 200 बेड का यह अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होगा लेकिन बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को भी राजकीय मेडीकल की तर्ज पर पी०पी०पी० मोड पर चलाने की तैयारी चल रही है। परन्तु भाजपा ने ज्वलन्त मुददों पर चुप्पी साध कर अपने घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र) में कोई जगह ना देकर अप्रत्यक्ष रूप से सिद्ध कर दिया है कि वह इन मुदसे की पक्षधर है, जिससे सभी विपक्षी दलों व जनता में तीव्र रोष है।
हरिद्वार काँग्रेस के पुरोधा तथा उत्तराखंड काँग्रेस के प्रदेश महासचिव डा0 संजय पालीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र को शहर की जनता के साथ धोखा बताते हुये कहा कि हरिद्वार की जनता भाजपा से त्रस्त हैं। कारीडोर व राजकीय मेडीकल राज्य व मदर एंड चाईल्ड अस्पताल को वी० पी० पी० मोड पर देकर हरिद्वार से सौंतेला व्यवहार किया जा रहा हैं, जबकि पौडी मे पी०पी०पी० मोड वापिस ले लिया गया है। उधर स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब जनता के शोषण की तैयारी हैं।
श्री संजय पालीवाल ने कहा कि अन्दर ही अन्दर बस अड्डे को भी शहर से बाहर 5 किलो मीटर दूर स्थानान्तरित करने की योजना चल रही है। गली गली में बेरोजगार युवा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गाँजे और ड्रग्स के धन्धे मे अपना भविष्य तहस नहस कर रहे है।
उन्होने कहा कि काँग्रेस जन इन जन विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ सडक से विधानसभा के समक्ष आन्दोलन, प्रर्दशन करेंगे। डा० संजय पालीवाल ने आरोप लगाया कि जगह जगह पेटीयाँ रख कर लोगों के सुझाव माँगने का ड्रामा कर भाजपा ने कारीडोर व मेडीकल कालेज व मदर चाईल्ड अस्पताल को पी०पी० मोड पर देने को खुली मौन स्वीकृति दे दी हैं, यह जनता व व्यापारियों के साथ धोखा हैं हम इसका डटकर विरोध करेगें।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।