क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में ट्रैवल्स व्यवसाई को धमकी भरा पत्र भेजकर 1.60 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी उसका ड्राइवर ही निकला। मंगलवार को पुलिस ने कारोबारी के चालक शहनवाज़ उर्फ सोनू पुत्र इखलाक निवासी मंडी का कुआ मोहल्ला मेदानयान ज्वालापुर और उसके साथी इरफान उर्फ नोशद पुत्र सत्तार अहमद निवासी मो0 मैदान यान, ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक पिछले पांच साल से कारोबारी के यहां काम कर रहा था। कारोबारी के पास अच्छी खासी रकम होने की जानकारी उसे पहले से थी। पता चलने पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्र लिखा और फिर अपने मालिक को भिजवा दिया।
[yotuwp type=”videos” id=”C4Lca2zkiiI” ]
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल हंस निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर ने कनखल में एक आश्रम के पास हंस ट्रैवल्स के नाम से टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय खोल रखा है। उनके कार्यालय के बाहर रविवार देर शाम एक लाल ई-रिक्शा आया और चालक ने एक बंद लिफाफा उन्हें दिया। जानकारी दी कि ये कागज किसी ने उनके लिए भेजा है। इतना कहकर ई रिक्शा चालक वहां से निकल गया। कपिल ने जैसे ही लिफाफा खोला तो होश उड़ गए। पत्र में धमकी दी गई है कि 1.60 लाख की रकम किसी ड्राइवर से लालपुल ज्वालापुर में रात 11:50 बजे तक भिजवा देना। नहीं तो गोली मार दी जाएगी। साथ ही पत्र में ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी दी गई है कि तेरी जिंदगी मेरे हाथ में है। किसी को कुछ भी बताने की कोशिश की तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। ये कागज नहीं है, जेल से भेज रहा हूं। इसको हल्के में मत लेना। अन्यथा गोली मार दी जाएगी। इसके बाद कारोबारी ने तुरंत कनखल थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल अज्ञात आरोपियों को तलाशने में जुटी गई। कनखल पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल शहनवाज़ उर्फ सोनू व इरफान उर्फ नोशद को बैरागी कैम्प से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त इरफान जो लगभग पिछले 5 वर्षों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाडी चलाता है से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मालिक का बड़ा कारोबार देखकर मन में लालच आने की वजह से उसने अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक के घर पहुंचवाया जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मांग पूरी न करने पर गोली मार दी जाएगी। अभियुक्तों को लगा कि उनके ऐसा करने से कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा लेकिन कारोबारी द्वारा हरिद्वार पुलिस पर भरोसा जताया गया जिस पर हरिद्वार पुलिस खरी उतरी। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र तोमर, कमल कांत रतूड़ी, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सतेंद्र सिंह शामिल थे।
More Stories
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।
किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार।