
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री ममता बादल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आंगनवाड़ी केंद्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश देने की मांग की है। जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजे गए पत्र में ममता बादल ने कहा है की वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका असर आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले 3-6 वर्ष के बच्चों पर भी पड़ रहा है। लू लगने बच्चे बीमार पड़ रहे है। सरकार ने प्राथमिक विद्यालय भी गर्मियों में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए एक माह ग्रीष्म कालीन अवकाश के कारण बन्द कर दिये गए है। सरकार ने आगनवाडी केन्द्रों में छोटे बच्चों के हित में शासनादेश सं० 1243 (IXVII (4) 2016-5 (42) 2011 दिनांक 19 मई 2017 के क्रम में जारी किया था जिसको प्रति इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। जिसमें जिलाधिकारी को अधिकृत अधिकारी बनाया गया है। अतः महोदय जी से हमारा संगठन उत्तराखण्ड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ मांग करता है कि 3-6 वर्ष के बच्चों को केविड की संभावित लहर के मडराते खतरे एवं भीषण गर्मी / लू से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाडी केन्द्रों को भी 30 दिनों का ग्रीष्म अवकाश देने की कृपा करें।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।