
मनोज सैनी
हरिद्वार। एएचटीयू टीम द्वारा 10 वर्षीय बालक को हर की पैड़ी क्षेत्र सुभाष घाट से ठंड में ठिठुरते हुए लावारिस हालत में घूमते हुए सकुशल रेस्क्यू कर बालक को कुछ गर्म कपड़े दिलाकर बालगृह में संरक्षण दिलाया था।
बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा बाद अथक प्रयास के बालक की माता को गाजियाबाद से तलाश करने में सफलता हासिल की गई। जिसके बाद महिला अपने देवर के साथ बच्चे को लेने हरिद्वार पहुंची। बच्चों के परिजनों को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के समक्ष प्रस्तुत कर बाद आदेश के काउंसलिंग उपरांत मासूम बालक को उसकी माता के सुपुर्द किया गया।
बता दें कि मासूम 4 भाई हैं और 3 साल पूर्व उसके माता पिता में विवाह विच्छेद होने के कारण उसकी मां 3 बच्चों के साथ उसके ननिहाल में रह कर उनका पालन पोषण कर रही थी तो वहीं मासूम 3 साल से अपने पिता के पास फिरोजाबाद में रह रहा था। शराब नशे का आदी होने के कारण मासूम के पिता ने 31 दिसम्बर को बालक को हरिद्वार घूमने के बहाने लाया और रात्रि में नींद में सोता हुआ छोड़ कर कहीं चला गया। सुबह आंख खुलने पर मासूम द्वारा अपने पिता को काफी खोजा पर वो नहीं मिला। अनजान शहर में मासूम कभी भंडारों में कभी आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग कर अपने पेट की आग बुझाने लगा। जिसको हरिद्वार पुलिस का सहारा मिला और आज मासूम सुरक्षित अपनी मां के पास पहुंच गया।
More Stories
एसएसपी कार्यालय पर मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, कांग्रेसियों ने रास्ते में ही किया मौन सत्याग्रह।
फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी।
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।