Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एक पति को लेकर दो पत्नियों ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा। पत्नी ने कहा 4 सालों से दिन में मेरे साथ, रात में दूसरी पत्नी के साथ रहता है पति। देंखे वायरल वीडियो

मनोज सैनी

एक पति को लेकर दो पत्नियों आपस में भिड़ गई इसके बाद भी सड़क पर उनके बीच जमकर हंगामा और विवाद हुआ। इस दौरान यहां से गुजरे राहगीरों ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. दोनों पत्नियों पति पर अपना अपना दावा जताती नजर आईं।

[yotuwp type=”videos” id=”3ant0PDJ9gM” ]

पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग स्थित जल विहार रोड का है यहां एक ऑटो का पीछा करते-करते एक महिला पहुंची थी और ऑटो में बैठे एक युवक और एक महिला को ऑटो रोककर बाहर सड़क पर उतार लिया और झगड़ा करना शुरू कर दिया।
युवक और महिला को ऑटो से जबरन बाहर उतारने वाली महिला चिल्ला चिल्ला कर आरोप लगा रही थी कि उक्त व्यक्ति से उसका विवाह हुआ है और पिछले 4 सालों से वह दिन में मेरे साथ और रात में दूसरी महिला के साथ रहता है तो वहीं ऑटो सवार महिला ने भी दावा किया कि उसकी उक्त व्यक्ति से शादी हो चुकी है और वह उसका खर्चा भी चलाती है। बाद में झगड़ा कर रही दोनों महिलाएं उक्त व्यक्ति को लेकर ऑटो से ग्वालियर के पड़ाव थाने के लिए रवाना हुई।जल विहार मुख्य मार्ग पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को जिस भी राहगीर ने देखा सड़क पर ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया।

Share
error: Content is protected !!