
मनोज सैनी
एक पति को लेकर दो पत्नियों आपस में भिड़ गई इसके बाद भी सड़क पर उनके बीच जमकर हंगामा और विवाद हुआ। इस दौरान यहां से गुजरे राहगीरों ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. दोनों पत्नियों पति पर अपना अपना दावा जताती नजर आईं।
[yotuwp type=”videos” id=”3ant0PDJ9gM” ]
पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग स्थित जल विहार रोड का है यहां एक ऑटो का पीछा करते-करते एक महिला पहुंची थी और ऑटो में बैठे एक युवक और एक महिला को ऑटो रोककर बाहर सड़क पर उतार लिया और झगड़ा करना शुरू कर दिया।
युवक और महिला को ऑटो से जबरन बाहर उतारने वाली महिला चिल्ला चिल्ला कर आरोप लगा रही थी कि उक्त व्यक्ति से उसका विवाह हुआ है और पिछले 4 सालों से वह दिन में मेरे साथ और रात में दूसरी महिला के साथ रहता है तो वहीं ऑटो सवार महिला ने भी दावा किया कि उसकी उक्त व्यक्ति से शादी हो चुकी है और वह उसका खर्चा भी चलाती है। बाद में झगड़ा कर रही दोनों महिलाएं उक्त व्यक्ति को लेकर ऑटो से ग्वालियर के पड़ाव थाने के लिए रवाना हुई।जल विहार मुख्य मार्ग पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को जिस भी राहगीर ने देखा सड़क पर ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया।
More Stories
गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों से रहे सावधान: आवारा कुत्तों ने महिला पर किया जोरदार हमला, महिला गंभीर रूप से घायल।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बेकाबू डंपर ने 3 कारों को रौंद डाला, 2 की मौके पर मौत।
तहसीलदार ने शराब की दुकान पर मारा छापा, 31 पेटी विदेशी मदिरा को किया प्रतिबंधित।