कहते हैं सावन का महीना शंकर भगवान का होता है और भगवान शंकर को खुश करने के लिए लोग पैदल कांवड़ यात्रा कर भगवान भोलेनाथ पर पवित्र गंगाजल चढ़ाते हैं। सांप भगवान शंकर की पहचान है और यदि वही सांप कांवड़िए के कपड़ों में घुस जाए तो क्या होता है।
[yotuwp type=”videos” id=”ws9lt1jFtRw” ]
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब एक कांवड़िया यात्रा के दौरान आराम करने के लिए जमीन पर आराम कर रहा होता है, और एक सांप उसके कपड़ों में घुस जाता है। उसके बाद खुद देखिए क्या होता है।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
अब व्यापारियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान के तहत “कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” आंदोलन को धार देगी कांग्रेस।
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।