
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंती नमन कॉलेज निकट पतंजलि योगपीठ में लोहड़ी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। निदेशक आरके जोशी जी ने लोहड़ी के बारे में लोहड़ी पर्व खुशहाली समृद्धि और प्रकाश का प्रतीक त्यौहार है और सभी को शुभकामनाएं देकर सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आए मनोकामना की। कार्यक्रम में अदिति चौधरी, पारुल बालियान, वीरू थापा ,याचिका चौहान ,पारुल जोशी , नरेंद्र कुमार ,मोनिका सिंह, विशाखा शर्मा, दीपिका वत्स, प्रियंका बर्मन ,विशाखा करनवाल, पूजा ,संजीव शर्मा, मिलन शर्मा ,नेहा धीमान, मेघा, नेहा त्यागी, ईशा शर्मा ,रघुवी अदलखा आदि सभी मौजूद रहे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और बताएं की लोहड़ी पर्व खुशहाली समृद्धि का पर्व है।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।