सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान रजि० के तत्वाधान में आयोजित ज्वालापुर के प्रसिद्ध गुघाल मेले के आज दूसरे दिन बुधवार को शहर से लेकर दूर दराज गांवों से आए लाखो भक्तों ने श्री जाहरवीर गोगा माडी पांडे वाला पर पहुंच कर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना करते हुए श्री गोगा जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रसाद एवं झंडा निशान चढ़ाने वाले भक्तों की भीड़ देर रात तक जारी रही। प्रसाद चढ़ाने के बाद लोगों ने देर रात तक मेले में घूम कर जमकर खरीदारी करते हुए मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक एवं मेला संयोजक महेश तुम्बडिया ने मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि भाद्र मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रदोष पर आज मेले के मुख्य दिन पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना एवं प्रसाद चढ़ाने का बडा विधान है। आज बुधवार को मुख्य पूजा के दिन स्थानीय शहर एवं दूर दराज गांव देहात से आए लाखों भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर झंडा निशान प्रसाद चढ़ाते हुए श्री गोगा जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेला आयोजन कमेटी की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर व्यापक इंतजाम किए गए। पूरे मेला परिसर एवं बाहरी क्षेत्र मे पुलिस के जवानों एवं महिला पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मेला कमेटी की ओर से मेले में आये महिलाओं एवं बच्चों के लिए पीने के पानी के उचित प्रबंध किए गए। वही महिलाओं एवं बच्चों ने भी देर रात तक मेला परिसर में लगे छोटे एवं बड़े झूलों में झूल कर, गोलगप्पे टिक्की चाट आइस क्रीम आदि का आनंद लेते हुए खेल खिलौने फल एवं श्रृंगार साजो समान की जमकर खरीदारी की। वही कल बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय मेले का अंतिम दिन होगा। देर शाम आज मेले में श्री अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज महानिर्वाणी एवं श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने माडी स्थल पर पहुंचकर पवित्र छड़ी के दर्शन कर श्री गोगा पीर जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेले की सुचारू व्यवस्था को बनाने में धड़ा पंचायत कमेटी के कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, विजय प्रधान, डॉ शिवकुमार भगत निर्मल गोस्वामी मधुकांत श्रोत्रिय अनिरुद्ध वशिष्ठ प्रदीप निगारे वाले श्याम सुंदर बिजली वाले विपुल मिश्रोटे उमेश कौशिक कृष्ण कौशिक शिवम अधिकारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।