Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

टिहरी जलाशय में 14 से 17 सितम्बर तक होगा टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन।

ब्यूरो

टिहरी जलाशय में टी०एच०डी०सी० इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से दिनांक 14 से 17 सितम्बर, 2023 तक आयोजित की जा रही चार दिवसीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के उद्घाटन सत्र में मा० वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति रहेगी।

प्रतियोगिता में कयाकिंग एवं कैनोइंग खेलों में देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में “37 वें ओपन राष्ट्रीय खेल, गोवा- 2023” के लिए उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर के इस खेल का आयोजन करना उत्तराखण्ड राज्य एवं टी०एच०डी०सी० इण्डिया लिमिटेड के लिए गौरव का विषय है। उल्लेखनीय है कि टिहरी जलाशय में दूसरी बार ऐसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों से राष्ट्रीय पटल पर न केवल टिहरी की एक विशिष्ट पहचान बनेगी, अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के माध्यम से युवाओं विशेष तौर पर उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं में प्रबल ऊर्जा का संचार होगा।

Share
error: Content is protected !!