मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भ्रष्ट जिला पूर्ति अधिकारी के निलंबन की मांग की है। मांग न माने जाने पर उन्होंने बेमियादी धरने की चेतावनी भी दी है।एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संजय अग्रवाल ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार के अनुसार जनपद में रुड़की शहर, नारसन, लक्सर व खानपुर में मोटे पैसे लेकर करोड़पति लोगों के अंत्योदय कार्ड बनाए गए थे। शिकायत होने पर सभी कार्ड अपात्र लोगों के भारी भरकम पैसा लेकर बनाए गए। जिसमें पूर्ति निरिक्षक रूड़की बबीता व पूर्ति निरिक्षक नारसन तोहनाथ शर्मा दोषी पाए गए। प्रशासन ने तीनों लोगों पर कार्यवाही करके पूर्ति निरीक्षकों को निलंबित कर दिया था तथा जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल का अल्मोड़ा स्थानांतरण कर दिया था। परंतु आज 15 दिन बाद भी मुकेश पाल हरिद्वार सीट पर बने हुए हैं। डीएसओ मुकेश पाल का कहना है कि पहले ट्रांसफर हुआ था तो 30 लाख देकर आए थे। परंतु अभी बातचीत चल रही है जल्द ही ये मामला भी निमट जाएगा।
संजय अग्रवाल का कहना है की जीरो टारेंस की सरकार में जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है। जो अधिकारी अपनी स्थानांतरण रुकवाने के लिए लेन देन की बात जुबानी कह रहा है तो ऊपर क्या हाल होगा। संजय अग्रवाल ने कहा कि यदि जल्दी ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई करके निलंबित नहीं किया गया तो सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी समझ जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।