Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डेंगू से सतर्क और निरीक्षण करने घरों और होटलों में पहुंचे जिलाधिकारी गर्ब्याल। 4 कूलरों, 2 गमलों और 2 मटकों में मिला डेंगू का लार्वा। पढ़िए पूरी खबर।

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को आम जन को डेंगू के प्रति सतर्क व जागरूक करने की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा लोगों को डेंगू के प्रति सर्तक व जागरूक करते हुये स्वयं श्रवण नाथ नगर आदि में होटल व घरों पर लार्वा होने की जाँच की, जिसमें जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि एक होटल के 4 कूलरों एवं 2-गमलो में डेंगू का लार्वा मिलने के साथ ही जगजीतपुर क्षेत्र में भी 2 मटको में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसको मौके पर ही उपस्थित टीम ने नष्ट करने की कार्रवाई की तथा सम्बन्धित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 2000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया एवं भविष्य के लिये चेतावनी भी दी गयी।

[yotuwp type=”videos” id=”t_KN5Iq52vs” ]
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आम जन को जागरूक किये जाने हेतु नगर निगम हरिद्वार द्वारा आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत कीटनाशको के छिडकाव एवं फोगिंग कार्य हेतु पांच स्प्रे टैंकर, 5 फॉगिंग मशीन तथा 10 फोन्टाना मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम हरिद्वार को छह जोनों में बांटकर 101 फोगिंग मशीन तथा 02-02 फोन्टाना स्प्रे मशीन भी प्रत्येक जोन में भेजी जाये, जिसे निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने सम्बन्धित जोन में इन्हें तुरन्त रवाना कर दिया।
निरीक्षण व डेंगू के खिलाफ अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रेमलाल, डिप्टी कलक्टर हरिद्वार श्री मनीष सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम श्री दयानन्द सरस्वती, ए०सी०एम०ओ० डा0 आर0के0 सिंह, डा0 तरूण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार, श्री विकास चौधरी, श्री श्रीकान्त, श्री संजय शर्मा, श्री धीरेन्द्र सेमवाल, श्री मनोज, श्री अर्जून, श्री सुनीत, श्री विकास छाछर व श्री सुनील सफाई निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!