Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नालों की सफाई सही ढंग से ना होने पर व्यापारियों में रोष।

मनोज सैनी

हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल की बैठक में नालों की सफाई सही ढंग से ना होने पर रोष प्रकट किया गया। अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि 6 दिन पूर्व क्षेत्र में हुआ जलभराव नालों की सही ढंग से सफाई ना होने के कारण भी हुआ था अभी बिना स्लैब हटाए कहीं-कहीं से कूड़ा निकाला जा रहा है जबकि सिल्ट्स नाले में ही है। ऐसे में बरसाती पानी सही ढंग से निकासी नहीं हो पाता वह जलभराव का कारण बनता है। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नालों के स्लैब को ढक दिया गया है उसको सफाई ठेकेदार व उसके कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर बिना हटाए ही सफाई करने का दावा कर रहे हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि निगम के अधिकारियों को अवगत कराने पर भी नाले की स्लैब हटाकर तली झाड़ सफाई नहीं हो रही है जबकि पूर्व में नालों की सफाई तली झाड़ होती थी। व्यापारियों ने निर्णय लिया कि यदि क्षेत्र के नालों की सफाई निगम अधिकारियों द्वारा सही से नहीं कराई गई तो व्यापारी निगम के अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, मनीष सचदेवा, सतनाम भाटिया, नीरज, बर्ड गोटी, विमल मल्होत्रा, विक्की सैनी, योगेश कुमार, नितिन शर्मा, बबलू सिंह, दीपांकर चक्रपाणि, विकास कुकरेजा, हिमांशु सैनी, जयपाल सिंह, पंडित विजेंद्र, सुरेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय द्विवेदी, जलालुद्दीन आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!