
हर्ष सैनी
हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पंचम वर्ष बीएएलएलबी व तृतीय वर्ष एलएलबी के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। आयोजित फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी, शीतल चौहान, जॉली, सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपने उद्बोधन में छात्रों द्वारा कॉलेज में बिताये समय को याद किया तथा छात्रों को भविष्य में सीख देने हेतु सुझाव दिये उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में ध्यान से बोलने ओर ध्यान से सुनने की आदत मनुष्य को सफल बनाती है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत देती है। साथ ही उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शिक्षिका शीतल चौहान ने कहा कि आज का समय लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करने का है। बिना मेहनत आपको बहुत कुछ मिल जाएगा, यह सोच गलत है। इसलिए चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या फिर खेलकूद या अन्य। सभी में बेहतर करने से ही आपकी पहचान बनेगी, अन्यथा नहीं
फेयरवेल समारोह में बीएएलएलबी की और से हरीश सैनी (हर्ष) व शैली धीमान एलएलबी की और से खुशनसीब व स्नेहा को ‘बेस्ट सीनियर’ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। इस दौरान चारु कटारिया, मुन्तजीर राणा, रिपुंजय शास्त्री, शाहरुख सिद्दीकी, अविलाश गुज्जर, ईशा अग्रवाल, शुधांशु, अन्नू, वर्षा, मोनिषा, पूर्वा वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं अनिकेत जायसवाल, श्रुति, नेहा, मन्नू, अग्रिमा सीखोला, दीपांशु त्रिपाठी, शिवानी वर्मा, वृतिका, शिवानी कश्यप, गर्वित गिरी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।