Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी। प्रेमिका के उकसाने पर प्रेमी ने की थी आत्महत्या, प्रेमिका गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

हरिद्वार।श्रीमती सविता पत्नी सुरेश निवासी अंबेडकर नगर, मार्केट, बहादराबाद ने 15 जनवरी को थाना बहादराबाद में शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए विपक्षी विकास, सचिन, सुधांशु, रोबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद निवासी 8 लोगों पर 14 जनवरी को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाए गए थे। उक्त शिकायती प्रार्थनापत्र पत्र पर थाना बहादराबाद में तत्काल मु0अ0सं0- 10/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा बाद पोस्टमार्टम मृतक संजीत के शव को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा की गई विवेचना मे मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कॉल रिकॉर्डिंग आदि एवं माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए।

परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने 14 जनवरी की रात्रि नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्म हत्या कर ली। विवेचना मे नामजद कथित प्रेमिका को आज हिरासत में लिया गया तथा मेडिकल परीक्षण कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अन्य बिंदुओं और पहलुओं पर भी गहनता से विवेचना की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!