क्राइम ब्यूरो
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे को मिली सटीक सूचना पर देर रात्रि पौड़ी पुलिस ने धमाकेदार कार्यवाही करते हुए नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो में देर रात्रि फिल्मी स्टाइल में रेड मारते हुए 32 व्यक्तियों सहित भारी मात्रा में कसीनो चिप्स व कैश बरामद किया है। पकड़े गए अधिकतर व्यक्ति उत्तमनगर दिल्ली व अन्य जनपद बिजनौर व हरिद्वार के निवासी हैं जो प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदारी व दुकानदारी का काम करते हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”QC6UBhqEbsk” ]
जुआ खिलवाए जाने के अलावा जुआरियों को बेसमेंट में शराब भी परोसी जा रही थी। वहां से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसके अतिरिक्त कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर जुआरियों के वाहनों को भी सीज किया गया है। इन व्यक्तियों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में मुकदमा जुआ अधिनियम तथा रिजॉर्ट संचालक आरके गुप्ता एवं प्रबन्ध निदेशक साहिल ग्रोवर के विरुद्ध धारा-3 जुआ अधिनियम तथा 60/ 68 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कसीनो खिलाने का तरीका —
आरोपी क्वाइन लेते हैं और फिर तीन पत्ती का गेम करवाया जाता है। जुआ खेलने वालों को कैश के बदले कसीनो चिप्स दिये जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का 05 प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते है। पुलिस द्वारा इनके बैक खातों की जानकारी की जा रही है जिसके पश्चात खातों को सीज करवाया जायेगा।
अभियोग उपरोक्त में आरोपी विनीत थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून में आरक्षी पद पर तैनात है जिसके विरूद्ध भी चालानी कार्रवाई कर रिपोर्ट अलग से सम्बन्धित जनपद को प्रेषित की गयी है।
नाम पता आरोपी
1. विशाल कर्णवाल पत्र सत्यप्रकाश कर्णवाल निवासी हरिद्वार
2. ललित चौहान पुत्र विक्रम सिंह निवास बादराबाद हरिद्वार
3. राम कुमार चौहान पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र निवासी बादराबाद हरिद्वार
4. ओमप्रकाश पुत्र केसी शर्मा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार
5. विनीत कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी हरिद्वार
6. काला पुत्र रामसिह निवासी हरिद्वार
7. धनीराम शर्मा पुत्र स्व0 प्रहलाद शर्मा निवासी ओ-64, दिल्ली
8. मंजीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी 53/7 मुण्डिका दिल्ली
9. प्रमोद गोयल पुत्र ओपी गोयल निवासी आर- 103 उत्तम नगर दिल्ली
10. कपिल मेहता पुत्र ईश्वर दास मेहता निवासी टी-123, शुक्र बाजार उत्तम नगर दिल्ली
11. दिनेश कुमार गोयल पुत्र स्व0 सुन्दर लाल गोयल निवासी ए-126 संजय इन्कलेव, उत्तम नगर दिल्ली
12. पारस पुत्र श्री जुगलकिशोर निवासी सुभाष नगर, न्यू दिल्ली
13. प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी 122 सुलतानपुरी दिल्ली
14. रतन जोत पुत्र स्व0 श्री अशोक कुमार निवासी कृष्ण विहार दिल्ली
15. धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 जगपाल सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
16. सरबजीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
17. प्रवीन मित्तल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वारिका दिल्ली
18. प्रीतम सिंह पुत्र रामपाल सिंह उत्तम नगर दिल्ली
19. अशोक पुत्र वीरभान निवासी उत्तम नगर दिल्ली
20. मोहित सिंघल पुत्र देवी दयाल सिंघल दिल्ली
21. राजेश पुत्र जनग राज निवासी दिल्ली
22. कृष्ण दय्या पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुण्डिका दिल्ली
23. हरबजन पुत्र जगत सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी धामपुर
24. अमित पुत्र भगवत सिंह निवासी पुराना धाम हुसैन, धामदा
25. आदित्य कुमार पुत्र विजय पाल निवासी धामपुर बिजनौर
26. अमर सिंह पुत्र हरिसिद्ध निवासी हलदौर बिजनौर
27. नादिम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी धामपुर
28. दिलबर रावत पुत्र श्री अमर सिंह रावत निवासी ग्राम भूखंडी, पौड़ी गढ़वाल
क्रू पीयर (गेम सहयोगी) ———
1. भावना पाण्डे पुत्री बलराम निवासी हरिनगर दिल्ली
2. इन्द्रा पुत्री शानू निवासी जनकपुरी दिल्ली
3. रमीता श्रेष्टा पुत्री रजित निवासी फतेहनगर
4. चीजा खोड़गा पुत्री दलबहादुर खोड़गा निवासी वेरीवाला दिल्ली
वांछित आरोपीः-——
1. आर के गुप्ता, नीरज रिजॉर्ट स्वामी
2. शाहिल ग्रोवर, मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
3. तनुज गुप्ता, फ्रंट ऑफिस मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
4. विशाल सिंह पुत्र बृजपाल सिंह भगवती गार्डन नई दिल्ली
More Stories
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।
किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार।
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।