मनोज सैनी
हरिद्वार। नशा तस्करों द्वारा युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। अब नशा तस्करों ने नशे की सप्लाई के लिए छात्रों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसी श्रंखला में 5 जनवरी को थाना श्यामपुर में गठित पुलिस की अलग-अलग चैकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की i 20 कार अचानक चिला की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।
संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार चालक सहित 3 कार सवार मौजूद थे एवं 1 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई। पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर इस चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। बरामद चरस के आधार पर तीनों अभियुक्तों अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून, तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर, अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून के खिलाफ थाना श्यामपुर पर N.D.P.S. Act के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। अन्य दो अभियुक्त तरुण व अक्षत ग्राफिक एरा कॉलेज में क्रमशः BBA और BCA के सेकेंड ईयर के छात्र हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1 किलो चरस, 1लेपटॉप, 3- एप्पल मोबाइल, नगद धनराशि, i20 sportz बिना नंबर वाली कार बरामद की है।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।