सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा का अधिष्ठान समारोह होटल ली ग्रैंड हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता एवं अधिष्ठापन अधिकारी श्रीमती मनीषा सिंघल रहे। कार्यक्रम में निवर्तमान टीम ने नयी कार्यकारिणी को विधि व त दायित्व प्रदान किया। वर्ष 2023 – 24 की कार्यकारिणी को अधिष्ठान अधिकारी श्रीमती मनीषा सिंघल ने दायित्व धारियों को शपथ दिलाई। जिसमें श्रीमती प्रमिला दत्ता अध्यक्ष, श्रीमती शोभना पालीवाल सचिव, श्रीमती नीलम तोमर कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती अंचल को महिला संयोजिका के रूप में शपथ दिलाई. साथ ही 5 नए सदस्यों की सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अजीत तोमर ने अपने संबोधन में विगत वर्ष किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर, विजय सेठी, एडवोकेट रविन्द्र दत्ता डॉ. एम एन शर्मा, ललित पांडेय, नरेश जैमर, ऐस के गर्ग, योगेश् सिंघल आदि अन्य शाखाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विजयेंद्र पालीवाल ने किया।
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।