सुभाष सैनी
हरिद्वार। भेल (हीप एवं सी एफ एफ पी) अन्य पिछड़ावर्ग कर्मचारी एसोसिएशन के लोगों ने क्वार्टर नंबर 55/3/5B पर कार्यालय का उद्घाटन करके माता सावित्रीबाई फुले जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना सैनी जी (सांसद राज्य सभा एवं पूर्व अध्यक्षा अन्य पिछड़ावर्ग आयोग, उत्तराखंड) एवं महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री आलोक शुक्ला जी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। डॉक्टर कल्पना सैनी जी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित एवं संगठित होकर अपने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। माता सावित्रीबाई फुले के आदर्शों पर चलते हुए समाज में महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर जोर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि पिछड़ावर्ग शिक्षा एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहा है। मेरी शुभकामना है कि भेल ओ.बी.सी. एसोसिएशन के लोग अपने कार्यालय पर दलित, शोषित, पिछड़ेवर्ग की भलाई के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। समाज हित में उनके द्वारा किए गए सभी कार्यक्रमों का सदैव मेरा सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मानव संसाधन भेल श्री आलोक शुक्ला जी ने कहा कि हमें माता सावित्रीबाई जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उनकी बातों को अपने वास्तविक जीवन में चरितार्थ करने की जरूरत है, वही उनके प्रति सच्ची निष्ठा व श्रद्धांजलि होगी। मुख्य वक्ता प्रोफेसर सत्यनारायण सचान जी ने ओ.बी.सी. वर्ग की समस्याओं एवं चुनौतियों पर विस्तार से व्याख्यान दिया। भेल ट्रेड यूनियन, अनुसूचित जाति एसोसिएशन तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष घनश्याम यादव तथा अध्यक्षता ठेकेदार श्री धर्मपाल जी जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सियाशरण यादव, महामंत्री ललित सैनी, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, कोषाध्यक्ष नेत्रपाल प्रजापति, सुभाष सैनी, विमलेश, मोहम्मद ताहिर, धर्मेंद्र लोधी, सुनील धीमान, नीरज बघेल, सचिन सोनी, गुरुदत्त, चिरंजीव, विनोद पाल, राम बहादुर महतो, भानू प्रताप, कमलेश्वर पाल, केदार, धनंजय, बालाजी वर्मा, जे पी वर्मा , सरबजीत, अमरजीत जांगड़ा, जितेन्द्र धीमान, रमेश कुमार, कमलेश, कुलभूषण, मुनरिका यादव, यश पी मौर्य, धर्मपाल धीमान आदि ओ बी सी समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।