दीपा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी, शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी मोजूद रहे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धाजलि भी दी गयी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों की याद में वृक्षरोपण भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश को लेकर जनपद में खूब उत्साह देखा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जनपद में जगह जगह कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा में नगरवासी शामिल हो रहे है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र पंवार ने बताया कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में नगरवासी इस उत्सव में शामिल हो रहे है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट सभासद और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।