
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भिवानी के जैन चौक क्षेत्र में चल रही रामलीला कार्यक्रम में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश की मौत हो गई। हरीश 25 सालों से हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे। अचानक से उन्हे हार्ट अटैक आया और उसी वेशभूषा में उन्होंने प्राण त्याग दिए।
[yotuwp type=”videos” id=”zCP6G047LnY” ]
दरअसल सोमवार को कार्यक्रम में भजन के माध्यम में श्रीराम के राजतिलक की तैयारी चल रही थी। भजन के बोल के अनुसार हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश अभिनय कर रहे थे। जैसे ही भजन खत्म हुआ तो श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार के पैर छूते हुए उन्होंने प्राण त्याग दिए। बताया जा रहा है कि मंच पर हरीश को श्री राम के चरणों में नतमस्तक होना था। जैसे ही वो नतमस्तक हुए तो उनको हार्ट अटैक आया और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया। जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। उनकी डांस व मौत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कुछ देर तो मंच पर मौजूद बाकि कलाकारों और दर्शकों ने सोचा की हनुमान जी बने हरीश अभिनय ही कर रहे हैं, जब मंच पर उपस्थित लोगों उनको उठाने की कोशिश की तो वो नहीं उठे। जिसके बाद उन्हें हनुमान जी की वेशभूषा में ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे। वो 25 सालों से रामलीला में हनुमान जी का रोल कर रहे थे।
More Stories
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।
राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर कांग्रेसजनों ने किया मोहब्बत के शरबत का वितरण।
जिलाधिकारी से मिले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी, कहा 14 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान कार्यक्रम का स्थान बदला तो करेंगे सत्याग्रह।