मनोज सैनी
हरिद्वार। भारी बारिश से जहां आम जन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और पूरा शहर जल मग्न हो गया वहीं हरिद्वार कचहरी, रोशनाबाद भी बारिश के कहर से नहीं बच पाया। एडवोकेट साथी द्वारा भेजी गई वीडियो से देखा जा सकता है की रोशनाबाद कचहरी का भी बुरा हाल है।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग