Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विधायक अनुपमा ने की लालढांग में सिडकुल स्थापित करने की मांग। साथ ही लगाया अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने का आरोप। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 करवाए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश के उद्योगपति भाग ले रहे हैं और बड़े पैमाने पर एमओयू साइन किए जा रहे हैं मगर विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस की हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने और उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अपनी विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में सिडकुल स्थापित करने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद लालढांग में इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जाने की घोषणा की थी और अप्रैल 2023 में इसको लेकर सीएम की अध्यक्षता में मीटिंग भी की गई जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों को विधायक के साथ मीटिंग कर आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि लालढांग अति पिछड़ा क्षेत्र है इस क्षेत्र में सिडकुल बनने से यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगर यहां पर सिडकुल बनेगा तो यहां के आसपास के क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और जो वादा किया गया था वह वादा माननीय मुख्यमंत्री को पूरा करना चाहिए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की थी और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सिडकुल लगाने की बात कही थी। अब हमारी यही मांग हैं की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा मैं सिडकुल की स्थापना हो और जो घोषणा की गई है उस घोषणा का जल्द से जल्द पालन हो।

Share
error: Content is protected !!