Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शिवडेल स्कूल में भी चला स्वच्छता अभियान। स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए स्वच्छता को अपनाना चाहिए: शरद पुरी जी महाराज।

मनोज सैनी
हरिद्वार। सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था। स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए जिससे हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व बौद्धिक रूप से स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इसी दृष्टिकोण के मद्देनजर एवं हमारे प्रिय बापूजी के स्वच्छता के स्वप्न को पूरा करने के लिए आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत एक सशक्त स्वच्छता अभियान विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षक गण व कर्मचारियों द्वारा चलाया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री उदयवीर सिंह चौहान पार्षद नगर निगम हरिद्वार ने किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को स्वामी शरद पुरी जी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन मस्तिष्क का निवास होता है। अतः हमें अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए स्वच्छता को अपनाना चाहिए। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी ने विद्यालय के आसपास के स्थानों में सफाई की तथा आम जनमानस को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत शिवडेल स्कूल जगजीतपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी तथा नगर निगम पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को अपने वीरों और अपने देश की विविधताओं के विषय में जानकारी देते हुए किया। प्रभात फेरी में बच्चों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्त वीरों तथा देश भक्ति के लिखित नारों के पोस्टर लिए हुए थे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने माटी गान गाते हुए एवं देश भक्ति के नारे लगाते हुए सामान्य जनमानस में देश भक्ति का और अपनी माटी के प्रति प्रेम का संचार किया। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को ‘पंचप्राण शपथ’ में मन, वचन ,कर्म से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस आयोजन में प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार बंसल जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा कोऑर्डिनेटर श्री विपिन मलिक जी एवं समस्त शिक्षक गण व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Share
error: Content is protected !!