
मनोज सैनी
हरिद्वार। माननीय न्यायालय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनीष दत्त व अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा जोर शोर से सफाई अभियान चलाते हुए परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष जी द्वारा बताया गया की सफाई व स्वच्छता में स्वयं परमात्मा का वास होता है। प्रत्येक कर्मचारी का यह दायित्व बनता है कि वह अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई और स्वच्छता पर प्रमुखता से ध्यान दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में श्री वीरम भारती, श्री बी के गुप्ता, श्री एम एस रावत, श्रीमती निम्मी राणा, श्री सुभाष चंद, श्री गौरव शर्मा, श्री मोहम्मद इब्राहिम, श्री सुमित रंजन तथा अन्य सभी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने कमरों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर की जोर शोर से साफ-सफाई की गई।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।