मनोज सैनी
हरिद्वार। कांवड़ मेले के तुरंत बाद आई सोमवती अमावस्या स्नान पर पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
सोमवती अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं, जहां आज सूर्य उदय से ठीक पहले हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों में गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई। गंगा नगरी में दो दिन पूर्व तक शिवरात्रि के लिए कांवड़ लेने आए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ था। आज सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा स्नान करके सूर्य देव का जलाभिषेक किया। सोमवती अमावस्या पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष व्यवस्था पुलिस अधिकारियों ने की थी।
[yotuwp type=”videos” id=”rrfWcPx85Lc” ]
सोमवती अमावस्या स्नान के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही अपनी पूरी तैयारी कर ली थी जिस कारण स्नान सभी उचित व्यवस्थाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
[yotuwp type=”videos” id=”C9TE1E8yH-o” ]
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।