![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/07/Compress_20230730_201135_5942.jpg)
ब्यूरो
हरिद्वार। दिल्ली- हरिद्वार हाईवे स्थित गायत्री लोक के पास नजीबाबाद डिपो की एक बस पलट गई है। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है।
[yotuwp type=”videos” id=”sSkNCRnc7VE” ]
बताया जा रहा है की एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया था जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत ये रही की बस में सवार कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।मौके पर पुलिस पहुंच गई जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उनकी छुट्टी कर दी गई।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।