
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने उत्तराखंड सरकार व मेला प्रशासन से जारी एसओपी में अस्थि प्रवाह व कर्मकांड को लेकर व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होने कहा कि मृतक के परिवार मे 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट व्यवहारिक नहीं है। वशिष्ठ ने कहा कि पूर्व मे कॊरोना लोकडाउन में भी अस्थि विसर्जन व पिंडदान पर दो लोगो को समय निर्धारण मे घाट पर आने की अनुमति दी गई थी। उसे इस समय में भी लागू करने की मांग पर कॉरोना नियमों के आधार पर सावधानी बरतते हुवे प्रशासन को विचार करना चाहिए। उन्होने कहा कि देश में खबरें जाने से यात्रीगणॊ के भय मे आने से तीर्थ के पुरोहितॊ, पुजारीयो, कर्मकांड करने वाले हज़ारों लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट आ सकता है। इसलिये महासभा की मांग पर प्रशासन को पुनः विचार कर गाइड लाइन में कुछ संशोधन करनी चाहिए।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।