
विनय सैनी
हरिद्वार। लक्सर रोड़ स्थित जियापोता में मानव सुरभि परिवार न्यास के सेवा प्रकल्प पर गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौपूजन और सकल विश्व के सुख, शांति के लिए वैदिक यज्ञ का आयोजन कर यज्ञशाला का उद्धाटन हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतिस्वरानंद जी महाराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय की पूजा आराधना करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। गौपालन और गौसेवा का हिन्दू धर्म में अत्यधिक माना गया है। गाय माता को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों का स्वामी भी कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर गाय की विधिवत पूजा करते हैं, उन्हें खुशहाल जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रांत के पूर्व प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीमान जगन्नाथ शाही, मानव सुरभि परिवार न्यास के सेवा प्रकल्प स्वदेशी गौशाला एवं वृद्धाश्रम के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक सत्यप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सैनी, गगन शर्मा, आशीष पंवार, अंकित चौधरी, अमित चौहान सोनू, अवधेश प्रधान, श्रवण चौहान, अंकित चौहान, दिनेश कश्यप, सागर कश्यप, बारू प्रधान, मुनेश राठौर, सिम्मी चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।