प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। रिखणीखाल प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव बनगढ के गाँववासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा। पहुँचता भी क्यों नहीं, वे एक वृद्ध महिला को बीमार होने पर मुख्य सड़क मार्ग तक दो तीन किलोमीटर कंधों पर लाने को मजबूर हैं। राज्य गठन के 22 साल बाद भी यदि राज्य के बीमार इंसान को कंधे पर लाना पड़े तो यह सरकार और उत्तराखंड के लिये बहुत ही शर्मनाक है।
बताया गया है कि इस गाँव में कई सालों से सड़क का इन्तजार किया जा रहा है लेकिन सड़क न जाने कहाँ अटक रही है। ये वीडियो व फोटोग्राफ आज ही ग्राम बनगढ से मिली है। वे अभी तक बीमार महिला को आधे रास्ते तक हक ला सके क्यों कि ग्रामीणों के कंधे थक व टूट गये हैं। अभी आधे रास्ते में विश्राम करते आ रहे हैं। सड़क की इनकी मांग वर्षों पुरानी है। देखें कब तक सरकार इनके धैर्य की परीक्षा लेती है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।