
प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। रिखणीखाल प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव बनगढ के गाँववासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा। पहुँचता भी क्यों नहीं, वे एक वृद्ध महिला को बीमार होने पर मुख्य सड़क मार्ग तक दो तीन किलोमीटर कंधों पर लाने को मजबूर हैं। राज्य गठन के 22 साल बाद भी यदि राज्य के बीमार इंसान को कंधे पर लाना पड़े तो यह सरकार और उत्तराखंड के लिये बहुत ही शर्मनाक है।
बताया गया है कि इस गाँव में कई सालों से सड़क का इन्तजार किया जा रहा है लेकिन सड़क न जाने कहाँ अटक रही है। ये वीडियो व फोटोग्राफ आज ही ग्राम बनगढ से मिली है। वे अभी तक बीमार महिला को आधे रास्ते तक हक ला सके क्यों कि ग्रामीणों के कंधे थक व टूट गये हैं। अभी आधे रास्ते में विश्राम करते आ रहे हैं। सड़क की इनकी मांग वर्षों पुरानी है। देखें कब तक सरकार इनके धैर्य की परीक्षा लेती है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।