
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिरोमणि सन्त रविदास जयंती के अवसर पर शांति विहार, आर्यनगर के पीछे लाल मंदिर कॉलोनी स्थित रविदास मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर में जाकर हरिद्वार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री सतपाल ब्रह्मचारी ने संत शिरोमणी रविदास को नमन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त जाति व वर्ण के आधार पर भेदभाव जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए संत रविदास ने समाज को समरसता का संदेश दिया। उनका संदेश सदैव समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में भाईचार विकसित करने में सहयोग करना चाहिए।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि संत रविदास का मानना था कि यदि मन पवित्र होगा तो ईश्वर अपने आप मिल जाएंगे। इसलिए मन को पवित्र बनाए रखें। संसार को निष्काम भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। संत रविदास ने समाज में फैली भेदभाव जैसी बुराइयों को दूर करने में अहम योगदान किया। समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि और धर्म की भेद भावना से ऊपर उठकर संसार को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी को आदर्श समाज निर्माण में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश त्यागी, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, लक्ष्य भारद्वाज, मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, तेजस्वी गुप्ता, तरुण शर्मा, सतीश कुमार, अवनीश कुमार, मुकेश कालरा, भूलेराम चौधरी आदि उपस्थित थे।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।