
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में एक युवक द्वारा सरेआम युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती पर धर्म बदलकर शादी करने का भी दबाब बनाया है। ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने युवती पर तेजाब फेकने और उसके घरवालों को जाने से मारने की धमकी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के साथ खुलेआम छेड़खानी करते हुए धमकी दी है कि यदि उसने धर्म बदलकर उससे शादी नहीं की तो वो उस पर तेजाब फेंक देगा। सिरफिरे आशिक की इस धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि वह बुधवार की शाम को अपने भाईयों के साथ पेंटागन मॉल गई थी। जहां पर रिजवान निवासी रावली महदूद ने उसे जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवती ने विरोध करने पर आरोपी चला गया। इसके बाद युवती जब मॉल से वापस अपने घर जा रही थी तो रिजवान ने उसे डैंसो चौक पर रोक लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहने लगा साथ साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बनाने लगा। युवती की आरोप है कि इस दौरान आरोपी के हाथ में तेजाब की बोतल भी थी और उसने धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो तेजाब उसके ऊपर फेंक देगा। आरोपी ने लड़की की स्कूटी को भी अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था। आरोपी ने धमकी दी है कि शादी नहीं करने पर वो उसके परिवार को भी जान से मार देगा। अपने आप को बचाने के लिए आखिर में जब लड़की ने शोर मचाया तो वहां पर भीड़ इकठ्ठी हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।