सुनील पांडेय
हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिलों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जानें के अन्तर्गत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें एडीजे श्री मुकेश आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य एवं वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय सिंह ने 12 से 18 जून स्वच्छता अभियान, खासतौर पर आगामी 18 जून को चलाये जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
वार्ता के दौरान एडीजे श्री मुकेश आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य एवं वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय सिंह ने बताया कि स्वच्छता का यह अभियान मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में विगत 12 जून से प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के मार्ग का, जिला न्यायालय हरिद्वार का तथा न्यायालय परिसर रोशनाबाद में जोरशोर से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जो प्रतिदिन अलग-क्षेत्रों में जारी रहेगा।
एडीजे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वार्ता में बताया कि आगामी 18 जून को पूरे जनपद में जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिये पूरे जनपद में स्थान चिह्नित कर लिये गये हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 18 जून के स्वच्छता अभियान के कुशल संचालन के लिये जिला प्रशासन, पुलिस तथा नगर आयुक्त की टीमों के अलावा हरिद्वार में 10 टीमें, रूड़की में 06 टीमें तथा लक्सर के लिये 03 विशेष टीमें गठित की गयी हैं। उन्होंने मीडिया सहित आम जन मानस से स्वचछता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
More Stories
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।
किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार।
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।