
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी, हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में आज हरिद्वार के मुख्य बाजारों में चरमराई सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों की मांगों को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर 4 सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।
[yotuwp type=”videos” id=”rj0AY-rAFL0″ ]
जिसमें नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत कार्यरत महिला सफाई कर्मचारियो को नई भर्ती प्रक्रिया में समायोजित करने, हर की पैडी, बडा बाजार, मोती बाजार, रामघाट, विष्णु घाट, आदि किंसाफाई व्यवस्था प्रातः 10 बजे से पहले होने, छोटे बडे नाले जिनके टेन्डर नही हुए उनकी युद्धस्तर पर सफाई सुनिश्चित की जाये, जिससे जलभराव से निजात मिल सके, सफाई कर्मचारी, लाईन मैन, ड्राईवर अनुचर जो भी नगर निगम, हरिद्वार में वर्षों से संविदा कर्मों के तौर पर कार्यरत हैं उनको नियमित करने हेतु शासन से पत्राचार करना मुख्य है।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।