अरुण सैनी
रुड़की। भगवानपुर स्थित ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोटर्स कांग्रेस, नई दिल्ली की और से दिल्ली कुंडली बोर्डर पर भारतीय किसान संगठनों को पूर्ण रूप से समर्थन देने पहुंचे। जिसमे दिल्ली ट्रक एसोसिएशन, दिल्ली बस महासंघ, दिल्ली ऑटो महासंघ आदि संगठनो के पदाधिकारी किसानों की हडताल में समर्थन देने AIMTC के बैनर तले सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलतरण अटवाल जी के आहवान पर 8 दिसंबर से सम्पूर्ण भारत मे चक्का जाम करने का निर्णय भी लिया गया है।
जिसमे ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोटर्स कांग्रेस उतराखंड भी चक्का जाम का समर्थन करेगी क्योंकि हमारे बहुत से मोटर मालिक चालक एवं ट्रासपोटर्स भी किसान परिवार से ही है। इसलिये किसानों की पीडा को भली भांति जानते है और भारत सरकार के काले कानूनों का पुरजोर विरोध करने के लिये पूरे भारत के मोटर मालिक, चालक एकजुट हैं। आज दिल्ली बोर्डरो को जाम किये 5 दिन हो गये है और बाहरी राज्यों व दिल्ली, गुडगांवा, फरीदाबाद, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों की गाडियों की आवाजाई में भारी कमी आ गई है। बैठक मे संजय सैनी, तरूण, इसरार, मसतान, संदीप, मनोज चोधरी, नवीन सैनी, कुलदीप, नीसी कुमार, पंकज पांडे आदि उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।