
अरुण सैनी
हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट ने अपने 300 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए बिना किसी गलती के 2017 में काम से निकाल दिया था। सभी कर्मचारी 3 साल से संघर्षरत हैं तथा प्रशासन के सभी अधिकारियों से व सभी जनप्रतिनिधि से न्याय की गुहार लगा चुके हैं। मगर सब जगह अभी तक इन निकाले गए कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है। लेकिन अब फूड श्रमिक यूनियन आई टी सी हरिद्वार के अध्यक्ष ने गढ़वाल आयुक्त को दिनांक 05/10/2020 को एक ज्ञापन एडीएम महोदय हरिद्वार के माध्यम से दिया था जिसमें सत्यम आटो कम्पोनेन्ट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की बहाली की मांग की है।
अब उक्त पत्र को दृष्टिगत रखते हुए और निकाले गए कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त ने हरिद्वार के जिला अधिकारी महोदय को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एक पत्र जारी किया है। जो मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। सभी मजदूरों को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। निकाले गए कर्मचारियों महिपाल सिंह, गोविंद सिंह, चंद्रेश कुमार, अरुण सैनी आदि ने गढ़वाल आयुक्त और फ़ूड श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष का आभार प्रकट किया है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।