Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अतिक्रमण के खिलाफ हरिद्वार क्षेत्र में गरजा बुल्डोजर, व्यापारियों और पुलिस कर्मियों में हुई जबरदस्त झड़प, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। आज धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एसडीएम व पुलिस प्रशासन द्वारा कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। सुबह करीब 11 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर हरकी पैड़ी इलाके में पहुंची। दुकानों के आगे सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान व्यापारियों और पुलिसकर्मियों की भिड़ंत भी देखी गयी। मामला लाठी चार्ज तक भी पहुंचा मगर अधिकारियों के बीच बचाव के चलते मामला सुलट गया।

बतातें चलें कि हरिद्वार पुलिस और प्रशासन ने पहले ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में व्यापारियों को आगाह कर दिया था कि बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, वो समय रहते अपना अतिक्रमण या तो खुद हटा लें, वरना प्रशासन बुलडोजर से उसे ध्वस्त कर देगा। कुछ व्यापारियों ने तो प्रशासन की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और समय रहते अतिक्रमण हटा लिया था लेकिन जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था, उन पर बुधवार को कार्रवाई की गई और बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान को लेकर व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिये व्यापारी प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे।

Share
error: Content is protected !!