
रतन मणि डोभाल
हरिद्वार। 1अक्टूबर को जब सारा राज्य और राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित पूरा तंत्र अहिंसा के पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन 2अक्टूबर के पूर्व दिवस पर सम्पूर्ण राज्य मे स्वच्छता अभियान मे लगा हुआ था। वहीं एआरटीओ हरिद्वार रत्नाकर सिंह द्वारा अपनी हिंसक प्रवर्ती का परिचय देते हुए एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा जो की राज्य आंदोलनकारी और उम्रदराज भी है को जमीन पर लिटाकर लात घुसों से पिटाई की व अपने जूनियर कर्मचारियों से आरटीओ परिसर मे खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालिया और देख लेने की धमकी दी गई जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आमलोग थे।
पूर्व मे भी रत्नाकर सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने मे मशहूर है और विभाग द्वारा सस्पेंड भी हो चुके है। अब देखना यह है की जब पूरा देश अहिंसा के पुजारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे प्रेम व अहिंसा का पाठ पढ़ रहा हो तो ऐसे हिंसक अधिकारी को परिवहन विभाग जो की धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंतर्गत आता है इनको क्या सबक सिखाता है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।