यूपी के सुल्तानपुर में बच्ची की पिटाई करते प्रधानाध्यापिका का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निर्मम पिटाई कर रही मैडम का वहां खड़े अध्यापकों ने विरोध किया। इस दौरान वीडियो बना रहे अनुदेशक को भी महिला प्रधानाध्यापिका ने चप्पल से पीट दिया।
मामला आलाधिकारियों के पास पहुंचा तो पता लगा कि मैडम मध्यान्ह भोजन में कम बच्चों की संख्या ज्यादा दिखा रही थीं। इसी के लिए जांच टीम भेजी गई तो मामला सही पाया गया. इसी की आशंका में प्रधानाध्यापिका ने बच्ची की पिटाई की। बहरहाल बीएसए ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।
घटना बल्दीराय तहसील के हलियापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। इसी विद्यालय में शशिबाला सिंह प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। दोपहर में इन्हीं प्रधानाध्यापिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो एक बच्ची की निर्मम पिटाई करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस पिटाई का विरोध करने और वहां मौजूद सहकर्मियों द्वारा वीडियो बनाता देख मैडम का पारा और उग्र हो गया और उन्होंने अपनी चप्पल उतारी और अनुदेशक को ही पीटना शुरू कर दिया। बहरहाल बच्ची और अनुदेशक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के पास पहुंचा। बीएसए की मानें तो ये मैडम मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संख्या बढ़ा कर भेजती थीं, जिसकी शिकायत मिलने पर जांच टीम भेजी गई तो मामला सत्य पाया गया, इसके साथ ही जिन बच्चियों से जांच टीम ने पूछताछ की थी। इसी शंका के आधार पर उन्ही बच्चियों को मैडम ने पढ़ाई का बहाना बनाते हुए पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में प्रधान अध्यापिका शशिबाला सिंह को सस्पेंड कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
कचहरी बनी अखाड़ा: केस की सुनवाई के दौरान हुआ बवाल, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज।
नौकरानी पेशाब मिलाकर बनाती थी कारोबारी के घर में खाना, बीमार पड़ा कारोबारी का परिवार। ऐसे खुली पोल।